चित्रकूट में शरद पूर्णिमा पर होगा आयोजन:9 से 12 अक्टूबर तक लगेगा वृहद ग्रामोदय मेला, सीएम शिवराज और यूपी के डिप्टी सीएम होंगे शामिल

चित्रकूट में शरद पूर्णिमा पर होगा आयोजन:9 से 12 अक्टूबर तक लगेगा वृहद ग्रामोदय मेला, सीएम शिवराज और यूपी के डिप्टी सीएम होंगे शामिल


चित्रकूट में शरद पूर्णिमा पर होगा आयोजन:9 से 12 अक्टूबर तक लगेगा वृहद ग्रामोदय मेला, सीएम शिवराज और यूपी के डिप्टी सीएम होंगे शामिल
सतना2 दिन पहले

9 से 12 अक्टूबर तक लगेगा वृहद ग्रामोदय मेला, सीएम शिवराज और यूपी के डिप्टी सीएम होंगे शामिल|सतना,Satna 
चित्रकूट के दीनदयाल परिसर, सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण में 9 से 12 अक्टूबर तक चार दिवसीय वृहद ग्रामोदय मेला का आयोजन भारत रत्न राष्ट्र-ऋषि नाना जी देशमुख के जन्म दिवस शरद पूर्णिमा के अवसर पर होगा। मेला का उद्घाटन 9 अक्टूबर को होगा।


उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, लौह व इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कौशल विकास व उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

चार दिवसीय मेला में मध्यप्रदेश शासन का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग इस मेले में भागीदारी कर एक जिला-एक उत्पाद सहित ग्रामीण युवाओं को स्व-रोजगार व गांवों को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करेगा। मेला में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के साथ साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित निजी क्षेत्र भी अपनी प्रदर्शनी लगाएंगें।

मेले में भारत सरकार व कई प्रदेशों के मंत्री, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी सम्मिलित होंगे। फिक्की भी मेला के आयोजन में सहयोग करेगा। ग्रामोदय मेला में मुख्यतः महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग में हुनरमंद बनाने के लिए 2 दिवसीय वर्कशॉप के अलावा वित्तीय सहयोग और सशक्तिकरण के लिए विशेष सत्र होंगे।

कृषि क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को लेकर किसानों को खेती की बारीकियां और होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की जाएगी। जनजातीय बहुल मध्यप्रदेश को ध्यान में रखते हुए ग्रामोदय मेला में जनजातीय वर्ग को आत्म-निर्भर बनाने के लिए परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही जिला पंचायत की सहभागिता के लिए मध्यप्रदेश के सभी 52 जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित जन-प्रतिनिधियों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ’ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ पर सेमिनार का आयोजन होगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और कृषि की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन होगा। वहीं परंपरागत उद्योग, उत्पाद, खादी निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री भी यहीं होगी।

साथ ही आयुर्वेद प्राकृतिक, चिकित्सा और योग से संबंधित विशेषताओं का प्रदर्शन कर उनके संबंध में जानकारियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा निबंध प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, पाक कला, कलश सज्जा, मेहंदी, रंगोली’ प्रतियोगिताएं तथा सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments