Govt. (Auto) P. G. College, Satna
B.Sc. II Year (Physics)
निर्देश - 1.सभी प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 300 शब्दों में दें। 2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। Instructions - 1. Attempt all questions in not more than 300 words. 2. All questions are compulsory.
Physics (Paper - I)
Max.M.40 / Min.M.13
प्रश्न 1. सम्पर्क में रखे दो पतले लेसों के संयोजन की समतुल्य फोकस दूरी का व्यंजक निगमित कीजिये ।
Deduce expression for the equivalent focal length of two thin lenses in contact.
प्रश्न 2. न्यूटन बलय प्रयोग की व्यवस्था का वर्णन कीजिये । तथा आवश्यक सिद्धान्त व चित्र द्वारा समझाइये कि इसकी सहायता से एक वर्णी प्रकाश की तरंग दैर्ध्य किस प्रकार नापते हैं?
Describe the arrangement of the newton's ring experiment and explain with the necessary principle and diagram. How will you determine the wavelength of monochromatic light with it.
प्रश्न 3. एकल स्लिट पर फ्रॉनहोफर विर्तन के लिये तीव्रता का व्यंजक निगमित कीजिये तथा इसकी ग्राफीय विवेचना कीजिये ।
Obtain an expression for the intensity distribution due to Fraunhofer diffraction at a single slite and discuss it graphically.
प्रश्न 4. लॉरेण्ट के अर्द्धआवरण ध्रुवणमापी की संरचना तथा कार्यविधि समझाइये।
Describe the construction and working of a Laurent's half shade polarimeter.
प्रश्न 5. हीलियम निऑन लेसर की संरचना तथा कार्यविधि समझाइये | होलियम निऑन लेसर से प्राप्त किरण पुंज की दो विशेषतायें लिखिये ।
Explain the construction and working of a Helium Neon Laser. Write two characteristics of her beam obtained from the Helium - Neon laser.
0 Comments