आज आपके सामने बीएससी सेकंड ईयर जूलॉजी फर्स्ट पेपर के महत्वपूर्ण प्रश्न 2022 को रखने जा रहा हूँ | ये प्रश्न व्यवहारिक है और इन्हें आने वाली परीक्षाओं में पूछा जा सकता है | इस आर्टिकल के माध्यम से आपके आमने जिन प्रश्नों को रखा जा रहा है ये प्रश्न पूर्व में भी आ चुके हैं और ट्रेंड के हिसाब से आने वाली परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं |
आप इन प्रश्नों के उत्तर अपनी पाठ्यपुस्तक से लिखें और एक बीएससी द्वितीय वर्ष जूलॉजी फर्स्ट पेपर नोट्स बनायें, जो परीक्षा के समय में आपका लिखने में समय बचाए और आप प्रश्न उत्तर को सही तरीके से पढ़ कर आत्मसात कर सकें |
इन प्रश्नों को आप ई-मेल के माध्यम से अपने दोस्तों में भी शेयर करें | इन प्रश्नों को संगृहीत करने में काफी समय लगा है, इसलिए आप भी मेहनत कर लिख कर याद करें | इन बीएससी सेकंड ईयर प्रश्न 2022 जूलॉजी फर्स्ट पेपर की तैयारी आपको परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकती है |
इन प्रश्नों को परीक्षा में कई और तरह से भी पूछा जा सकता है, इसलिए ऐसा न सोचें की इसी पैटर्न की तरह से प्रश्न आयेंगे | इन्ही प्रश्नों को अगल तरह से मोल्ड कर के आपके समक्ष रखा जा सकता है | इसलिए आपसे ये बात कही जा रही है की प्रश्नों के उत्तर रटने की बजाए समझ कर लिखने का प्रयास करें |
इन प्रश्नों के अतिरिक्त आप कोशिश करें की पिछले कुछ सालों के अभ्यास प्रश्न का भी सहयोग लें | आएये प्रश्नों को देखते हैं, ये प्रश्न हिंदी में दिए जा रहे हैं, अगर आपको किसी प्रश्न को समझने में दिक्कत आती है और अंग्रेजी में ही आप समझ सकते हैं तो गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग करें
बीएससी भाग-2 जूलॉजी पेपर 1 ( शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान) - (Anatomy and Physiology)
बीएससी द्वितीय वर्ष जूलॉजी प्रश्नों के प्रकार
. पक्षियों के फेफड़ों में कितने वायुकोश होते हैं? उनके नाम लिखे
. मछलियों में मौजूद विभिन्न प्रकार के स्केल बतायें
. ग्लेनाइड गुहिका कहाँ पाई जाती है ?
. मेंढक में श्वसन की विभिन्न विधियों या क्रियांओ के नाम लिखिए
. ईसीजी का फुल फॉर्म लिखें
. तारा मछली पर संक्षिप्त टिप्प्णी करें
. त्वचा के मुख्य कार्यों को बताएँ
. जल परिसंचरण तंत्र को समझायें
. कशेरुकिओं में पाचन ग्रंथियों की व्याख्या करें।
. गमन और नाल पाद संरचना को समझायें
. स्तनधारी जीवों में हृदय का चित्र बनायें और समझायें
. प्रवाल कंकाल संरचना को पूरा समझायें
. एंडोस्केलेटन (अन्त: कंकाल) के कार्यों का वर्णन करें।
. टिप्प्णी लिखे - साईकन की कन्टीकाएं और कूटपाद
. स्तनधारियों में मस्तिष्क के कार्यों का वर्णन कीजिए।
. एडिनोहाइपोफाईसिस से स्रावित होने वाले हार्मोन के नाम लिखें
. खुला तथा बंद परिसंचरण तंत्र के अंतर को स्पस्ट करें
. जठरीय रस के संगठन और कार्यों का वर्णन करें
. स्फिग्मोमैनोमीटर क्या है? समझायें
. अलैंगिक जनन और पैरामिशियम अलैंगिक जनन को बतायें
. उभयचरों में परासरण नियमन का वर्णन करें
. रिफ्लेक्स एक्शन का वर्णन करें
. कीटों में कायांतरण पर टिप्प्णी लिखे और मधुमक्खी के . . सामाजिक गठन पर निबंध
. घोंघे में जलीय श्वशन को वर्णित करें
. ऐमीफ्बिया (amphibia) और रेप्टाइल्स की त्वचा की रचना का तुलनात्मक वर्णन करें
. ऐमीफ्बिया (amphibia) के श्वसन कार्यविधि को समझायें
. स्पंजों में पायें जाने वाले नाल तंत्र की व्याख्या करें
. कशेरुकाओं में पश्च्पाद की अस्थियों का का वर्णन करें
. कशेरुकियों में एओर्टिक आर्चेस के विकास का वर्णन करें
. कशेरुकाओं में ब्रेन लोब (मस्तिष्क पालियों) की व्याख्या करें।
. पक्षियों और स्तनधारियों में मादा जनन अंगों के तुलनात्मक वर्णन करें
. हृदय गति या स्पन्दन के नियमन लिखिए
. ग्लाइकोलिसिस को समझाइए
. ऑस्मो-रेगुलेशन के फिजियोलॉजी का वर्णन करें
. पेशीय संकुचन के सिद्धांत लिखिए
आपको अगर ये पोस्ट अच्छी 'Bsc 2nd year zoology 1st paper important questions 2022' अच्छी लगी हो तो सब्सक्राइब करें |
0 Comments